नवादा एसपी ने किया डुमरी गांव का दौरा, घर घर जाकर किया निरीक्षण


नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर डुमरी घटना को लेकर नवादा पुलिस कप्तान अंब्रीश राहुल रविवार को गोविंदपुर थाने का दौरा किया जहां उनके साथ रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार सहित नक्सल थाना, थाली एवं अकबरपुर थाने की पुलिस शामिल थी। एसपी लगभग आधे घंटे थाना में रूककर कर पूरे लश्कर के साथ डुमरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विवादित बालू घाट स्थल सहित पूरे गांव का दौरा किया एवं डुमरी गांव के लोगों से दो दिन पूर्व हुए पुलिस पर पथराव मामले में जानकारी ली।




 एसपी वैसे लोगों के घरों का निरीक्षण किया जिस घर में घटना की रात हुई थी. दो दिन पहले पुलिस पर हुआ था हमला गोविंदपुर थाने में एसपी ने व व बताया कि डुमरी गांव में 2 दिन पहले बालू खनन को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था। पुलिस के द्वारा रात में रेड भी किया गया है और इस संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है, उन शिकायतों का जांच हो रही है. थाना में माइनिंग ऑफिसर, स्थानीय पुलिस पदधिकारी, सिपाहियों का ब्यान दर्ज किया गया है।एसपी ने कहा कि घटना से संबंधित वे लोगों की गिरफ्तारी हुई है और वे लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. घटनास्थल का वीडियो भी है जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी कर रहे हैं।




विवाद करणपुर बालू घाट को लेकर इमरी गांव के लोग यह आरोप लगा रहे है कि करणपुर बालू घाट नहीं है, यह डुमरी घाट है जबकि माइनिंग ऑफिसर के द्वारा विस्तृत जांच करके लोगों को यह बताया गया कि यह करणपुर घाट है जो डुमरी गांव से दूर है और जो रास्ता है जहां से बालू की ढुलाई की जा रही है वह गांव से ढाई सौ मीटर दूर है, जबकि रूल में 50 मीटर ही दूर है।गांव निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि गांव के कई घरों को देखा गया है एवं लोगों से बयान लिया गया है. सभी लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है इसके बाद पुलिस पदाधिकारी का काउंटर बयान दर्ज करेंगे और जो भी जांच रिपोर्ट बनेगा उसके बाद कारवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post