उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ
हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ रजिस्टर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल आयकर नियम 43 बी एच के कारण होने वाली व्यापारिक परेशानियों को लेकर माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन दिया ज्ञापन की प्रति संलग्न है।
इसी ज्ञापन की एक प्रति भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विनीत अग्रवाल जी शारदा जी को भी दी
माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को उक्त ज्ञापन डाक द्वारा वह मेल द्वारा भेजा गया है इसी संबंध में आयकर आयुक्त महोदय से भी प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और उनके समक्ष भी अपनी परेशानियों को रखा।
प्रतिनिधिमंडल में हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान श्री अंकुर गोयल महामंत्री गुरदीप सिंह कालरा विपुल जैन पंकज बंसल अनुज रस्तोगी पूर्व प्रधान श्री नवीन अरोड़ा , विपिन रस्तोगी राहुल जैन ,नीलकमल रस्तोगी व व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकरणी के सदस्य रहे अम्बुज रस्तोगी की खास रिपोर्ट