नजरुल की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे



 अंधेरे नगरी चौपट राजा

बुद्धा गार्डन में आप फोटो में देख सकते हैं फैक्ट्री का निर्माण बढ़-चढ़कर हो रहा है

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन d1 मैं बुड्ढा गार्डन में फैक्ट्री पर निर्माण चल रहा है और यह जमीन सूत्रों के हवाले से नजरुल की बताई जाती है अभियंता को भी गुमराह किया जा रहा है अब देखते हैं खबर चलने के बाद अभियंता इस पर क्या कार्रवाई करते हैं ऐसे ही नजरुल की भूमि पर खालसा भारत की फैक्ट्री दो मंजिल बनकर खड़ी हो गई जिस पर प्राधिकरण के द्वारा आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई की जानकारी ट्विटर के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को मुख्य सचिव व प्रधानमंत्री भारत सरकार को भी दी जाएगी दोनों हाथों से हो रही है लूट मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को भी किया जा रहा है गुमराह को भी किया जा रहा है गुमराह और जोनल अधिकारी को भी किया जा रहा है गुमराह सूत्रों के हवाले से जानकारी यह मिली है कि अवैध निर्माण में सचिव साहब बढ़-चढ़कर बहुत हिस्सा ले रहे हैं और जनवरी के एंड तक इनका रिटायरमेंट भी होने वाला है लेकिन उपाध्यक्ष के ईमानदारी को त्याग पर रखते हुए अवैध निर्माण पहले से चार गुना ज्यादा हो गए हैं।


Buro chief- बृजराज कुमार गुप्ता

मेरठ SR NEWS TIMES

Post a Comment

Previous Post Next Post