अफवाहों पर लगा विराम ! के.के पाठक काम पर लौटे... शिक्षा विभाग की कई फाइलों को निबटाया

 


   

PATNA:  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक काम पर वापस लौट गए हैं. वे 16 जनवरी तक अवकाश पर थे. आज उन्होंने स्वतः शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का चार्ज ले लिया है. निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में विभाग के सभी निदेशकों व अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. इनकी अनुपस्थिति में सामान्य प्रशासन विभाग ने विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को प्रभार दिया था. के.के पाठक को लेकर तरह-तरह की चर्चा थी. सोशल मीडिया और एक-दो चैनलों में केके पाठक के इस्तीफे की अफवाह भी उड़ा दी गई थी. लेकिन उन सारी चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. 


*बिना जानें शिक्षा मंत्री ने दे दिया था बयान*


बता दें, इससे पहले अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस्तीफे की अफवाह ने इस कदर तूल पकड़ा था कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने भी कह दिया कि काम करने का मन नहीं होगा, इसलिए इस्तीफा दे दिए होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post