प्रेस विज्ञप्ति
आज़ दिनांक २२ जनवरी २०२४ में, धर्म नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम लला के विराजने की खुशी में, मेरठ शहर के घंटाघर चौक पर वाल्मीकि मंदिर पर, नरेंद्र मोदी विचार मंच मेरठ मंडल व जिला, शहर के पदाधिकारियों ने और अ भा वाल्मीकि समाज विकास परिषद, अ भा अनुसूचित जाति विकास परिषद के पदाधिकारियों ने भंडारे का आयोजन किया गया, भगवान वाल्मीकि जी ने ही भगवान श्री राम लला के जीवन संघर्षों पर श्री रामायण लिखी थी,
उर्जा राज्यमंत्री डा सोमेन्द्र तोमर ने इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए,कहा कि भगवान श्री राम लला की पहचान, महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा लिखित रामायण से मिली,
नरेंद्र मोदी विचार मंच के मंडल अध्यक्ष कैलाश चंदौला ने मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर जी के समक्ष, अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नाम वाल्मीकि एयरपोर्ट रखें जाने का स्वागत किया ,और मंत्री जी को कैलाश चंदोला, विनेश विधार्थी, मनोज सिंघानिया, विनोद चंदोला, कपिल भुरंडा, संदीप वेद,मोनी चिंडालिया, संजय घायल, दीपक मनोठिया,टी सी मनोठिया आदि ने उन्हें वाल्मीकि जी के नाम का पटका और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर, भाजपा शहर विधायक पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा जी,महापौर हरिकांत अहलूवालिया जी, मा राज्य मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर, प्रथम वाल्मीकि डिप्टी मेयर, (नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष) बहन विमला देवी वाल्मीकि और उनके सुपुत्र भाजपा नेता आकाश वाल्मीकि, पूर्व भाजपा पार्षद टी सी मनोठिया,भाजपा विधायक पूर्व प्रत्याशी विजेन्द्र लोहरे, नगर निगम सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम मेरठ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया, भारतीय संविदा आऊटसोर्स कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम मेरठ के अध्यक्ष दिनेश सूद और महामंत्री अंकुश महरोल, भाजपा पार्षद कुलदीप वाल्मीकि, सुन्दर भुरंडा,भाजपा पार्षद अरुण मचल, राजेश बाबू , सुन्दर पाल चिंडालिया, को, नरेंद्र मोदी विचार मंच ने, भगवा रंग की शाल और भगवान राम के नाम वाला पटका पहनाकर स्वागत किया,
माननीय मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा विधायक पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, डिप्टी मेयर विमला देवी वाल्मीकि और नरेंद्र मोदी विचार मंच ने, भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की और पुष्प अर्पित किए, वही, नरेंद्र मोदी मंच के नेता कैलाश चंदौला ने भगवान वाल्मीकि और भगवान राम के नारे लगाए, और सभी श्री राम अनुयायियों ने प्रसाद वितरण किया, प्रसाद वितरण में सर्वाधिक योगदान नरेंद्र मोदी मंच के मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह प्रजापति व मंडल महामंत्री कैलाश चंदोला, महानगर अध्यक्ष मनोज सिंघानिया, विनोद चंदोला, संदीप वेद, कपिल भुरंडा, सत्तो भगत जी, अनिल जैनवाल, संजय नज़राना, श्री मति पूनम जैनवाल, नंद किशोर गेहरा, मनोज सिंघानिया का रहा,
भगवान वाल्मीकि मंदिर पर, आहूत आयोजन के मुख्य संयोजक के रूप में कैलाश चंदोला, मलखान सिंह, मनोज सिंघानिया, विनोद चंदोला, विनेश विधार्थी, कपिल भुरंडा, संदीप वेद, विनय चिंडालिया, राजेश बाबू, संदीप बाबू, विजेन्द्र लोहरे, मोनी चिंडालिया, स्वरुप जी, नरेंद्र सागर, सोम प्रकाश चिंडालिया, संजय घायल,आदि का योगदान रहा,
भवदीय
कैलाश चंदौला
मंडल महामंत्री
नरेंद्र मोदी विचार मंच
मेरठ मंडल मेरठ।
9837611037,
Tags
मेरठ