नवादा के गोविंदपुर में चोरों का तांडव । घर में घुस कर किया लाखो रुपए के जेवरात का चोरी और कैश।

नवादा :- गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी रिटायर्ड आर्मी सह सैप जवान दिनेश कुमार जब अपने परिवार संग घर पर मौजूद नहीं थे वे ड्यूटी पर थे तो इसी दरम्यान बीते रात्रि को अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे के दरवाजे का कुंडी काटकर अन्दर प्रवेश कर गए और अंदर रखे गोदरेज एवं बक्से को तोड़कर उसमें से बेस कीमती आभूषण एवं नगदी चुरा ले गए पता तब चला जब वे छुट्टी से घर आए हुए थे.

चोरी की घटना की जानकारी गृह स्वामी के द्वारा थाना को दिया गया जो रविवार रात्रि को एसआई ललन कुमार व एएसआई सुधीर कुमार तिवारी दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. रिटायर्ड आर्मी सह सेप जवान दिनेश कुमार ने बताया कि मैं 2010 में आर्मी से रिटायर्ड कर सेप में बहाल हुआ था जो वर्तमान में गया जिला के डोभी थाना में पदस्थापित हूं. 25 दिसंबर को अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ घर से ड्यूटी पर गया था और 28 जनवरी को छुट्टी में घर आने के बाद पाया कि कमरा खुला पड़ा हुआ है और अंदर रखे बक्से एवं गोदरेज का लॉक टूटा हुआ और उसमें से सोने का चैन, अंगूठी, कान का झूमक, बाली, टॉप एवं शादी का पुराना चांदी जो सभी मिलाकर लगभग 5 लाख का जेवरात एवं 6 हज़ार नगदी गायब है साथ ही कमरे में अन्य सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था. मेरे अनुपस्थिति में अज्ञात चोर के द्वारा छत के ऊपर लगे दरवाजे को तोड़कर उसके सहारे कमरे में प्रवेश कर गए और चोरी कर ली. गृह स्वामी की पत्नी सरिता देवी ने बताई की घर में जबकि एक किराएदार भी है जो उसके उपस्थिति में ही चोरी हुई है. वहीं थाना के एएसआई सुधीर कुमार तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में गृह स्वामी से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post