सदर बाजार से दलाली प्रथा को करूंगा खत्म महामंत्री÷ अमित बंसल सदर व्यापार मंडल के सम्मानित व्यापारी भाइयों आपको अवगत कराना है कि मैं अमित बंसल महामंत्री सदर व्यापार मंडल हमारी संस्था सदर व्यापार मंडल एक रजिस्टर्ड संस्था है जोकि डिप्टी रजिस्ट्रार फॉर्म सोसाइटी एवं चिट्स विकास बिहार मोहनपुरी मेरठ मंडल मेरठ के अंतर्गत कार्य करती है आपको यह भी अवगत कराना है कि सुनील दुआ द्वारा कुछ समय पहले चैपल स्ट्रीट के लगभग 80 90 व्यापारियों से लगभग एक लाख रुपए सदस्यता शुल्क के नाम पर लिया गया था वह पैसा ना तो बैंक में जमा कराया और ना ही महामंत्री को उन रूपों का हिसाब दिया अभी लगभग 1 महीने पहले बॉम्बे बाजार के व्यापारियों से भी इस व्यक्ति ने लगभग ₹50000 रुपए सालाना चंदा एकत्रित किया उन रुपयो को भी बैंक में जमा नहीं कराया और महामंत्री को भी कोई सूचना नहीं दी गई ऐसे ही सदर बाजार के एक व्यापारी से शटर लगवाने के नाम पर इस व्यक्ति ने ₹35000 रुपए ले लिए और ऐसे ही सदर बाजार के एक व्यापारी द्वारा अपनी दुकान में प्लास्टर कराया जा रहा था तब भी इस व्यक्ति ने केंट बोर्ड के नाम के उस व्यापारी से भी ₹50000 रुपए ले लिए ऐसे और कई अनेकों मामले हैं जो समय आने पर आपके सममुख् रखे जाएंगे सुनील दुआ के ऐसे काले कारनामौ से ही बाजार में विंग्टन की स्थिति हो गई जिसके चलते तीन व्यापार मंडल अलग हो गए हमारी संस्था का चुनाव 20 जनवरी 2020 को हुआ था जिसका कार्यकाल एक वर्ष है संविधान के अनुसार हमारी संस्था कार्य करती है संविधान के अनुसार हमारी संस्था का कार्यकाल 2021 में समाप्त हो चुका है जिससे कि हमारी संस्था का टाइम बाड हो गया और सदर व्यापार मंडल की संस्था कालातीत हो गई आपको बताते चलें कि डिप्टी रजिस्टार मेरठ मंडल मेरठ ने सदर व्यापार मंडल की कालातीत संस्था के टाइम बाड होने के कारण संविधान व नियम विरुद्ध चुनाव को निरस्त कर दिया है मैं आपको यह भी अवगत कराता हूं कि मेरे द्वारा जल्द ही एक कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई जाएगी और उस मीटिंग में सुनील दुआ से कई वर्षों का आय व्यय का हिसाब लिया जाएगा मुझे समूचे व्यापार मंडल से दलाली प्रथा को खत्म करना है चाहे वह कैंट बोर्ड के नाम से हो या पुलिस के नाम से हो या अन्य किसी सरकारी विभाग के नाम से हो व्यापारी भाइयों मुझे आपसे पुरी उम्मीद है कि आप इस लड़ाई में मेरा सहयोग करेंगे जय व्यापारी जय व्यापार संघ
Tags
Merut