Merut
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र घोड़े के संरक्षण में चल रहे अवैध निर्माण
इनका क्षेत्र में तैनाती नहीं लेकिन इनका कहना है कि मेरा अभियंता को संरक्षण है प्राप्त
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन A3 में जूनापुर फाटक के पास दारू के ठेके के पास टीवीएस के शोरूम के लिए बना रही दो दुकान जैसा आप फोटो में देख रहे हैं
राजेंद्र घोड़े का कहना है मुझे इन क्षेत्रों में आने से कोई भी पत्रकार नहीं रोक सकता क्योंकि मुझे कुछ पत्रकारों का भी संरक्षण प्राप्त है क्योंकि मैं उनको अवैध उगाई करके धन लाकर देता हूं और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जितने भी निर्माण चल रहे हैं मेरे संरक्षण में चल रहे हैं यह दुकान जूनापुर गांव के ठीक सामने दारू के ठेके के बराबर में बना ही है कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए
Tags
Merut