नल जल योजना की टूटी पाइप से रोजाना बर्बाद हो रहे हैं हजारों लीटर पानी

 


नवादा
 :– गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बरतल्ला चौक के आगे गोविंदपुर पंचायत वार्ड संख्या 9 के पंडित टोला पीएचईडी की लापरवाही से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है । वही बरतल्ला के आसपास के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं और लोगों का शिकायत है कि टोला में दो महीना से नल जल योजना का काम ठप पड़ा हुआ है । बरतल्ला के निकट दो स्थानों पर लगभग डेढ़ महीना से नल जल योजना का पाइप टूटा हुआ है जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रही है पानी बहने से आसपास के रोड ‚गली गड्ढे में तब्दील हो गई है लगभग 2 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है नल जल योजना का पानी लगातार बहने से गड्ढे पूरी तरह भर चुका है इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । लापरवाही के कारण सड़क पर पानी बहने से यहां से लोग गुजरने वाले लोगो को परेशानी हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post