प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पंचायतों और निजी विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस । ......

 



गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय समेते विभिन्न कार्यलय तथा शिक्षा संस्थान में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। जिसमें प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया वहीं थाना परिसर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ललन राम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। तथा सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार तैलिक वैश्य इंटर विधालय में प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार , मध्य विद्यालय बरतल्ला में सुनीता देवी,ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शुभम कुमार सिन्हा, माधोपुर पंचायत मैं मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव, कन्या इंटर विद्यालय में प्रधानाध्यापक श्याम सुन्दर वर्मा, श्रृष्टि इंटरनेशनल स्कूल में सुनील कुमार तथा गोविंदपुर कृषि भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनपुर पंचायत भवन में मुखिया मनोज कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इसके साथ ही प्रखंड के सभी गैर सरकारी व सरकारी शिक्षा संस्थान व संगठनों ,में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय गान जन-गण मंगलदायक जय हे के साथ प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मचारी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ।

मौके पर बीडीओ नीरज कुमार राय अंचलाधिकारी वर्षा रानी, रेवेन्यू ऑफिसर जितेंद्र पासवान थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल , थाली थाना प्रभारी सुभाष कुमार,प्रमुख रिंकू कुमारी, उपप्रमुख कौशल्या देवी, बिशनपुर पूर्व मुखिया पारस शर्मा ,प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव के साथ दर्जनों समाज सेवी तथा गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।

Reporter –Ranjan Kumar 









Post a Comment

Previous Post Next Post