उपाध्यक्ष का कहना कि हम अवैध निर्माण तोड़ेंगे
लेकिन अभियंता का कहना है हम निर्माण करेंगे उपाध्यक्ष तो आते जाते रहते हैं
उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे के आदेशों की खुले आम उड़ रही धज्जियां उनके ईमानदारी के पाठ में चलने वाली रेलिया में जो तीन-तीन बुलडोजर चलाए जा रहे हैं जिन पर हजारों रुपए रोजाना का डीजल फूका जा रहा है उसका भी अभियंताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता किसी भी निर्माण पर कार्य नहीं रख रहा एक तरफ प्रदूषण विभाग का कहना है की कार्य को बंद करो लेकिन अभियंताओं के इशारे पर काम बढ़-चढ़कर हो रहे हैं
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन A2 के ज्वाला नगर गणपति मंडप के पीछे आप फोटो में देख सकते हैं की प्रथम पर चल रहा अवैध निर्माण जिस पर निर्माण करता का कहना है कि मुझे अभियंता जी ने इजाजत दे दी है इसलिए मैं निर्माण कर रहा हूं और इस क्षेत्र में मेरा नक्शा भी पास नहीं हो सकता इसलिए मेरा आप कुछ नहीं बिगाड़ सकते खूब खबर चलाओ इस क्षेत्र में इनका पूर्व में गोदाम बना हुआ है जैसा आप फोटो में देख रहे हैं और प्रथम तल दूसरी मंजिल पर लेंटर पड़ा हुआ है लेकिन अभियंता ने काला धन जेब में रखने के बाद उनके ऊपर अभी तक कोई भी चालान की कार्रवाई नहीं की है क्योंकि इनका कहना यह है कि मेरठ विकास प्राधिकरण में 99 साल के पत्ते वाले पत्रकारों को भी हमें उगाई करके देनी होती है इसलिए हम आजकल डबल पैसा वसूल रहे हैं जो हमें उपाध्यक्ष से बचते हैं और अवैध निर्माण कर्ताओं से डबल वसूली करवाते हैं यही पत्रकार हमें उपाध्यक्ष किस बचाते हैं और इसलिए हम उनके खिलाफ कुछ नहीं रहते और इन्हें ऑफिस में बैठे रहने का ही पैसा लाकर देते हैं इनका कहना यह है कि हमारा एमडीए के अंदर 99 साल का पत्ता है इसलिए सारे अभियंता अधिकारी हमें काला धन लाकर देंगे इन अभियंता को सचिव साहब का भी आशीर्वाद प्राप्त है और आज सूत्रों के हवाले से अभियंता में जोनल अधिकारी के साथ सचिव साहब क्षेत्र में घूमने भी थे इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए