महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका, अकबरपुर थाना इलाके की घटना, जांच में जुटी पुलिस ........

 



नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के बधार में शनिवार को एक महिला का शव पाया गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की हत्या की गई है। चेहरा खून से सना हुआ था। जख्म का निशान पाया गया है। पहचान मुश्किल हो रहा था।ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। गांव के लोग शव मिलने के बाद तरह_तरह की चर्चा कर रहे हैं।बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों की नजर बधार में पड़े महिला के शव पर पड़ी। शव होने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पहले शव पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन संभव नहीं हो सका। तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिये सुरक्षित रखा जायेगा। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सच सामने आ सकेगा।फिलहाल, महिला की हत्या ने विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का राजफाश करना पुलिस के लिए बड़ा टास्क साबित हो सकता है।


Reporter –Ranjan Kumar

Akbarpur

Post a Comment

Previous Post Next Post