परिवर्तन में आने के लिए देनी होती है मोटी रिश्वत


Bk Gupta 
Buro chief Merut


 भ्रष्टाचार का अंधा कानून एक चमगादड़ की तरह फैल जा रहा है

अभियंता का कहना है परिवर्तन में आने के लिए देनी होती है मोटी रिश्वत

अवैध उगाई और अवैध निर्माण नहीं होंगे बंद

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन A2 में आरके पुरम के अंदर चल रहे अवैध निर्माण आप फोटो में देख सकते हैं कि दो फैक्ट्री में निर्माण कार्य जारी है अभियंता का कहना है की कार्रवाई कर दी है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई है अभियंता तो फोन भी नहीं उठाते मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के ईमानदारी के पाठ को इस तरीके से खराब कर रहे हैं कि जैसे मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर कोई अधिकारी ईमानदारी से कामना कर रहा हो ईमानदारी के पाठ में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शहर में बुलडोजर के साथ अधिकारियों के साथ लाउड1 स्पीकर पर अवैध निर्माण के खिलाफ भाषण 3 बुलडोजर साथ में चलते हैं हजारों रुपए का डीजल फूंक रहा है रोजाना लेकिन अभियंता पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम तो अकूत संपत्ति के स्वामी बनने के लिए ही क्षेत्र में काम करने से है और अवैध उकाई भी करते हैं क्योंकि जो मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर दो पत्रकार बैठते हैं और वह हमारे खिलाफ जो खबर लिखते हैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा रंगदारी का मुकदमा एससी एसटी का मुकदमा पत्रकारों पर लिखवाते हैं उनको भी हमें अवैध उगाई करके पैसा देना होता है क्योंकि उन दो पत्रकारों का प्राधिकरण के साथ 99 साल का एग्रीमेंट है एग्रीमेंट है इसलिए उनका कहना है अभियंता का कहना है अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे यही हमारा अंधा कानून

Post a Comment

Previous Post Next Post