भ्रष्टाचार का अंधा कानून एक चमगादड़ की तरह फैल जा रहा है
अभियंता का कहना है परिवर्तन में आने के लिए देनी होती है मोटी रिश्वत
अवैध उगाई और अवैध निर्माण नहीं होंगे बंद
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन A2 में आरके पुरम के अंदर चल रहे अवैध निर्माण आप फोटो में देख सकते हैं कि दो फैक्ट्री में निर्माण कार्य जारी है अभियंता का कहना है की कार्रवाई कर दी है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई है अभियंता तो फोन भी नहीं उठाते मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के ईमानदारी के पाठ को इस तरीके से खराब कर रहे हैं कि जैसे मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर कोई अधिकारी ईमानदारी से कामना कर रहा हो ईमानदारी के पाठ में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शहर में बुलडोजर के साथ अधिकारियों के साथ लाउड1 स्पीकर पर अवैध निर्माण के खिलाफ भाषण 3 बुलडोजर साथ में चलते हैं हजारों रुपए का डीजल फूंक रहा है रोजाना लेकिन अभियंता पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम तो अकूत संपत्ति के स्वामी बनने के लिए ही क्षेत्र में काम करने से है और अवैध उकाई भी करते हैं क्योंकि जो मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर दो पत्रकार बैठते हैं और वह हमारे खिलाफ जो खबर लिखते हैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा रंगदारी का मुकदमा एससी एसटी का मुकदमा पत्रकारों पर लिखवाते हैं उनको भी हमें अवैध उगाई करके पैसा देना होता है क्योंकि उन दो पत्रकारों का प्राधिकरण के साथ 99 साल का एग्रीमेंट है एग्रीमेंट है इसलिए उनका कहना है अभियंता का कहना है अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे यही हमारा अंधा कानून