..शादी के तीन दिन बाद ही भाग गई बहु।

 उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ स्लग...शादी के तीन दिन बाद ही भाग गई बहु।




एंकर...मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की रहने वाली दिव्यांग महिला ने अपनी बहु पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की...पीड़ित महिला मुक्ता शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया की उनके बेटे की शादी 25 जनवरी को मौजपुर की रहने वाली एक युवती से हुई थी, जिसके तीन दिन बाद उनकी बहू के पेट में दर्द उठा, जिसको दिखाने के लिए जब डॉक्टर के पास गए...तो डॉक्टर ने बताया की उनकी बहू के पेट का पहले ऑपरेशन हो चुका है...वहीं आरोप है की इसी दौरान उनकी बहु क्लिनिक से ही कही चली गई, जिसका कोई सुराग नहीं है...पीड़ित महिला ने बताया की उनको अपनी बहु पर शक है...जिसको काफी ढूंढा भी, लेकिन नहीं मिली...साथ ही आरोप लगाते हुए बताया की इसकी शिकायत नौचंदी थाने में भी की गई, लेकिन पुलिस ने अभद्रता करते हुए उनकी बात नहीं सुनी।


बाइट...आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

बाइट... मुक्ता शर्मा, पीड़ित सास

अंबुज रस्तोगी की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post