174 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार, 3 बाईक भी जब्त

थाना में जप्त शराब के साथ धंधेबाज 

 नवादा:– गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत गोविंदपुर में गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें देसी शराब के साथ 3 बाईक समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड दिशा की ओर से बाईक पर धंधेबाज शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा है जो सुचना प्राप्त होते ही दल बल के साथ जिसमें शामिल एएसआई सुधीर कुमार तिवारी के साथ सरकंडा पंचायत के खिड़की नामक स्थान पर पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें 174 लिटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया और साथ में 3 बाईक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रंजन कुमार एवं हरे राम चौधरी के रुप में पहचान हुई है. दोनों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया और तीनों बाईक को थाना में सुरक्षित रख लिया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post