हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ ने किया बैठक ,दिए कई जानकारी

 उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ 






हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ रजिस्टर्ड खंडक बाजार के ऑफिस में का पवन मित्तल जी ने व्यापारी संघ के प्रधान श्री अंकुर गोयल के आग्रह पर व्यापारियों के साथ एक वार्ता की जिसमें उन्होंने आयकर के नियम 43 बी एच को अच्छी तरीके से समझाया व्यापारियों की सवालों का उन्होंने धैर्य पूर्ण जवाब दिया उन्होंने बताया कि इस एक्ट में एमएसएमई में रजिस्टर्ड माइक्रो और स्मॉल व्यापारियों को ही पेमेंट 15 दिन के अंदर में देनी है यदि रजिस्टर एग्रीमेंट है तो आप 45 दिन तक पेमेंट दे सकते हैं जो सप्लायर ट्रेडर्स के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं उनके ऊपर यह नियम लागू नहीं होता व्यापारियों ने खुलकर अपनी सभी जिज्ञासाओं को सामने रखा जिनका श्री पवन मित्तल जी ने कानून की धाराओं के साथ जवाब देते हुए निराकरण किया।

आज की सभा में पूर्व प्रधान नवीन अरोड़ा नीलकमल रस्तोगी पंकज बंसल राहुल जैन वीरेंद्र जैन संजीव रस्तोगी वह बाजार के बहुत से व्यापारी उपस्थित रहे अंत में सूक्ष्म जलपान के उपरांत सभा का समापन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन नीलकमल रस्तोगी जी ने किया प्रधान श्री अंकुर गोयल जी ने सभी व्यापारी वी पवन मित्तल जी को धन्यवाद देते हुए सभा के समापन की घोषणा की अम्बुज रस्तोगी की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post