दबिश देने गई पुलिस पर महिलाओं ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

 उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ 



स्लग...दबिश देने गई पुलिस पर महिलाओं ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल।


एंकर...मेरठ लिसाड़ीगेट के समर गार्डन इलाके में एक घर में गोमांस की सूचना पर दबिश को पहुंची पुलिस वालों से घर में मौजूद महिला व पुरुषों ने जमकर मारपीट की। जब पुलिस वाले वहां से भागने लगे तो छतों से पथराव कर दिया गया। पथराव इतना जबरदस्त था कि पुलिस वालों को खुद को बचाना मुश्किल हो गया। तीन पुलिस वाले पथराव में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।


समर गार्डन स्थित एक मकान में मीट तस्कर द्वारा किठौर से गोमांस लाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर चौकी समर गार्डन से कुछ पुलिस वाले दबिश को पहुंचे। जब पुलिस ने बताए गए मकान पर दबिश दी तो वहां मौजूद महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस वालों को घेर लिया और हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। पुलिस वालों पर मीट रखने वाले भारी पड़ गए। हालत यह हो गयी कि पुलिस वालों को वहां से भागना पड़ा। इस बीच छत से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में तीन पुलिस वालों को गंभीर चोटें आयी। पुलिस पर पथराव की सूचना जैसे ही फ्लैश हुई आला अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह तथा सीओ के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। जिस मकान पर दबिश दी गयी बताया गया है कि पुलिस ने वहां से 20 किला मीट भी बरामद किया है। घायल पुलिस वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिशें दे रही है।


बाइट...आशुतोष कुमार, सीओ कोतवाली


अंबुज रस्तोगी की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post