पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0
प्रैस विज्ञप्ति
BURO CHIEF -BK GUPTA
MERUT
प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में आहुत हुई बैठक।
मेरठ, 04 फरवरी, 2024। प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. की अध्यक्षता में आज डिस्काॅम मुख्यालय, ऊर्जा भवन, मेरठ के सभागार में मासिक एसेसमेन्ट को बढ़ाये जाने की रणनीति, शतप्रतिशत् मासिक बिलिंग सुनिश्चित कराने, 05 से 09 किलोवाट की एम0आर0आई0 द्वारा रीडिंग, अनुरक्षण माह एवं टैरिफ चेन्ज आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। प्रबन्ध निदेशक ने कहा उपभोक्ताओं को ग्रीष्म काल में बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के मद्देनजर अनुरक्षण माह के तहत सभी बिजलीघरों का निरीक्षण, ट्रांसफार्मर की प्रिवेन्टिव मेन्टेनेन्स आदि का कार्य शीघ्रता से पूरा करा लिया जाये। लोड एनहैंसमेंट अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि कन्ज्यूमर टर्नअप बढ़ाकर राजस्व वसूली में तेजी लायी जाये। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने फीडरवार विद्युत लाईन हानियों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मानक से कम बिलिंग, टर्नअप एवं थ्रू-रेट किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा।
बैठक में श्री एस0के0 पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0), श्री संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), श्री एन0के0 मिश्र निदेशक(तकनीकी) एवं डिस्काॅम के समस्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी आदि उपस्थित रहे।