आभूषण पहनने पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध

 प्रेस विज्ञप्ति



Buro chief -Bk Gupta merut


गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल जी द्वारा महिला सफाई कर्मियों के वस्त्र पहनने, आभूषण पहनने पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में, आज़ दिनांक 8 फरवरी 2024 में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को, महापौर गाजियाबाद द्वारा महिला सफाई कर्मियों का अपमान करने की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर, हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक प्रत्याशी ममता सिरोही वाल्मीकि, नेतृत्व में, एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त मेरठ को मांगपत्र सौंपा,

   वरिष्ठ नेता मोनिंदर सूद वाल्मीकि,अ भा सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बैचेन, वाल्मीकि चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ढीगिया, वरिष्ठ सफाई मजदूर नेता नरेश वेद,वरिष्ठ सफाई मजदूर नेता कैलाश चंदौला, युवा नेता मनोज सिंघानिया, बबीता भंवरा, वरिष्ठ नेता नरेंद्र सागर, विनेश विधार्थी, विनोद चंदोला, अंकुश महरोल, गुरुदेव जी सी भारती, आदि मौजूद थे।

  ममता सिरोही वाल्मीकि ने कहा कि यदि मंडलायुक्त ने सात दिन में महापौर गाजियाबाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कमिश्नरी पर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत के सफाई कर्मी और वाल्मीकि समाज का संयुक्त आंदोलन प्रारंभ करने का फैसला किया जाएगा।

         भवदीय

      ममता सिरोही वाल्मीकि

      पूर्व विधायक प्रत्याशी

  हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र,

   जनपद मेरठ।

Post a Comment

Previous Post Next Post