उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बुधवार की शाम को ट्रैक्टरों समेत गंगानगर थाने के अंदर घुस गए और थाने में डेरा डाल दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गंगानगर थाने में तैनात एक दरोगा ने उनके कार्यकर्ता की बाइक को सीज कर दिया था और जिला अध्यक्ष के फोन करने के बावजूद बाइक को नहीं छोड़ा था। इसी प्रकरण को लेकर बुधवार शाम को गंगानगर थाने पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता लगभग चार घंटे थाने पर डटे रहे। यहां तक कि थाना प्रभारी के कार्यालय में भी भारतीय किसान यूनियन के लोग बिस्तर बिछाकर लेट गए और थाने के अंदर हुक्के की गड़गड़ाहट चलती रही। सूचना पर पहुंची सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला भी थाने पहुंच गई। काफी मशक्कत करने के बाद थाना प्रभारी गंगानगर कुलदीप सिंह के समझाने पर मामला शांत हुआ और सीज हुई बाइक को वापस किया गया, बल्कि थाना पुलिस द्वारा ही सीज हुई बाइक के चालान का भुगतान किया गया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जाते-जाते यह कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।
बाइट-नरेश चौधरी,कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनिसन
अंबुज रस्तोगी की खास रिपोर्ट