भावनपुर में बिटोड़े में युवती का मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस।

 *उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ-*



*युवती का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर फेंका गया युवती का शव, बुरी तरह जली युवती के शव की नहीं हुई शिनाख्त, कहीं और हत्या कर खेत में फेंका गया शव, पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची, शव के शिनाख़्त का किया जा रहा प्रयास, थाना भावनपुर क्षेत्र का मामला।


स्लग...भावनपुर में बिटोड़े में युवती का मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस।


एंकर...भावनपुर थाना क्षेत्र के छीलौरा-औरंगाबाद मार्ग पर सोमवार सुबह एक बिटोड़े में युवती का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया...ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी...मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के प्रयास किये, लेकिन बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई...पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...हालाकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है...बता दें कि एक महीने पहले भी इसी इलाके में एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान एक हफ्ते बाद उसके भाई ने की थी...हत्या करने के बाद शव को एक ही जगह पर लाकर छोड़ना पुलिस की जांच में जुड़ा हुआ है...इसी कड़ी में पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।


बाइट...कमलेश बहादुर, एसपी देहात


अंबुज रस्तोगी की खास रिपोर्ट मेरठ 

Post a Comment

Previous Post Next Post