अवैध निर्माण के पीछे कौन से बड़े अधिकारी का हाथ



ब्यूरो चीफ –Bk Gupta मेरठ भ्रष्टाचार चरम सीमा परअवैध निर्माण के पीछे कौन से बड़े अधिकारी का हाथ हैअभियंता के इशारे पर अवैध निर्माण बंद होने की जगह निर्माण बढ़ चढ़कर हो रहे हैंउत्तर प्रदेश सरकार को हो रहा है घटा राजस्व का घाटा मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन C2 में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध निर्माण आप फोटो में देख सकते हैं कि इस फैक्ट्री में भी कोई साइड बैक नहीं छूटा हुआ नक्शा दो मंजिल का निर्माण तीन मंजिल का अवैध निर्माण करता का कहना है कि हमारी सेटिंग हो गई है जोनल अधिकारी से वह अभियंता से इसलिए हमारे निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं होगी ऐसे ही इसके अतिरिक्त तीन फैक्ट्रियां और बन रही है बड़ी विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में इन अभियंता का कहना है कि मैं अपनी मर्जी से काम करता हूं किसी के दबाव में काम नहीं करता मुझे आशीर्वाद है मेरे बॉस लोगों का मुझे अवैध निर्माण करने में प्राधिकरण में बैठने वाले परमानेंट पत्रकार जिनका मुझे बहुत अच्छा समर्थन प्राप्त है इसलिए मैं उन्हें उगाई कर कर भी देता हूं और निर्माण भी उनके ही कहे अनुसार करवाता हूं और इस क्षेत्र में जितने ओयो होटल चले हुए हैं और जीतने के निर्माण हो रहे हैं वह भी मेरे संरक्षण में बने हैं आजकल मैं ओयो होटल के बीच ठेके ले लिए हैं आने के और जिसमें सेक्स रैकेट चलाते हैं मुझे अच्छी कमाई हो जाती है और उपाध्यक्ष महोदय को तो पता भी नहीं होता यही मेरी गुंडागर्दी यही मेरा अंधा कानून निर्माण का मसीहा हूं इस रोड पर लगभग 12 अवैध निर्माण चल रहे हैं सबको पत्रकारों के संरक्षण में मेरे द्वारा ही निर्माण कर रहा हूं अगर कोई पत्रकार खबर लिखना है तो उसके ऊपर एससी एसटी का मुकदमा भी में ही लगवाता हूं और मानहानि का मुकदमा भी लगवाता हूं और रंगदारी के मुकदमे भी लगवाता हूं यही मेरी गुंडागर्दी यही मेरा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास

Post a Comment

Previous Post Next Post