फैक्ट्रियां बन गई प्राधिकरण को भनक भी नहीं

 भ्रष्टाचार चरम सीमा पर






फैक्ट्रियां बन गई प्राधिकरण को भनक भी नहीं

प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कहना कि हम भ्रष्टाचार करने के लिए आए हैं

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन d2 के सराय काजी के क्षेत्र हनुमान बिहार में चार अवैध बड़ी फैक्ट्री का कार्य चल रहा है जिसमें अभियंता से बात करने के बाद पता चला कि मेरी जानकारी में नहीं है अवैध निर्माण कर्ताओं का कहना है कि अगर खबर लगे तो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आप पर हमला कर देंगे और हमारे पास तो दो पत्रकारों को ठेका दे रखा है उनसे बात करो हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता और आजकल ऐसा चल भी रहा है कि जो मेरठ विकास प्राधिकरण में दो पत्रकार बैठते हैं वह अवैध निर्माण का ठेका लेते हैं और अवैध निर्माणों को बढ़ावा देते हैं जैसा हमारे संवाददाता को हनुमान बिहार में भी देखने के लिए मिला एक जो 4मंजिल फैक्ट्री तैयार हो रही है मलिक ने तो सीधे-सीधे कह दिया की एक यूट्यूब चैनल के मालिक से बात कर लीजिए लेकिन हमारे संवाददाता ने मना कर दिया कि अगर यूट्यूब चैनल का मालिक है तो इसका मतलब अवैध निर्माण कराएगी इस क्षेत्र के अभियंता को भी शायद जानकारी नहीं है अवैध निर्माण की और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बने करोड़पति मेरठ विकास प्राधिकरण में आजकल जो प्राधिकरण में दो पत्रकार बैठते हैं अभियंता के या चतुर्थ श्रेणी के इशारे पर फैक्ट्री का ठेका ले लेते हैं और राजस्व की हानि कर देते हैं अगर कोई पत्रकार खबर लगता है तो उन पर मानहानि के मुकदमे और रंगदारी के मुकदमे वह जान से मारने की धमकी दिलाने का काम करते हैं और यह कहते हैं यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास

Post a Comment

Previous Post Next Post