सुभाष युवा क्रिकेट क्लब, महुली द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

नवादा :– नवादा प्रखंड अंतर्गत महुली डीह के सुभाष युवा क्रिकेट क्लब, महुली द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को महुली डीह के समीप सुभाष युवा क्रिकेट क्लब, मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि

संजय यादव, जिला परिषद कुणाल कुमार ,आदित्य कुमार अजाद मुखिया जी ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का विजेता को 10,000 रु व उपविजेता को 5,000 हजार रुपएं देकर सम्मानित किया जयेगा। आयोजनकर्ता विकास कुमार, संगम पासवान, विक्रम पासवान रंजन कुमार, प्रशांत पासवान ने बताया की इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ली है। उद्घाटन मैच क्रिकेट टीम वसकन्डा और क्रिकेट टीम अतऊआ के साथ खेला गया। इस मौके आदित्य कुर आजाद मुखिया  प्रत्याशी , संजय यादव , जिला परिषद कुणाल कुमार आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post