मेरठ विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण की भरमार
जा आ सकती है करोड़ों रुपए की राजस्व
वहां पर अवैध निर्माण ऊपर ना तो कोई चालान ना ही कोई कार्यवाही
अभियंता है अपने सरकारी का ड्यूटी में व्यस्त नहीं मिल रही कार्रवाई की कोई समय
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी 2 मैं मै हनुमान बिहार के अंदर चल रहे अवैध तरीके से फैक्ट्री के निर्माण लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बने करोड़पति फैक्ट्री बनने को संपूर्ण तरीके से तैयार लेकिन कोई भी चालान नहीं हुआ और अभियंता बोर्ड के एग्जाम की ड्यूटी में है तैनात इसलिए नहीं कर रहे कोई कार्रवाई और अन्य अधिकारी ने नहीं की कोई की भी कार्यवाही वह अभियंता के आने के इंतजार में है और अवैध निर्माण पूरे होने को है अब देखना है की कार्रवाई होती है या निर्माण ऐसे ही पूरे हो जाते हैं और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी करोड़पति बन जाते हैं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कहना है कि हम हम पर है दो पत्रकारों की छत्रछाया जो मेरठ विकास प्राधिकरण में सुबह 10:00 बजे आते हैं शाम को 5:00 बजे जाते हैं बताया जाता है कि वह मेरठ विकास प्राधिकरण के पैनल के पत्रकार है इसलिए पूरे समय मेरठ विकास प्राधिकरण में रहते हैं और उनको भी हमें उगाई कर कर देना होता है हम पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है और अन्य पत्रकारों पर तो हम मानहानि के मुकदमे रंगदारी के मुकदमे झूठे मुकदमे जान से मारने की धमकी डिकर चुप कर देते हैं यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए