प्रेस विज्ञप्ति
25 दिसंबर अटल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में लगाए गए अटल जन सुविधा कैंप में आए लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड 160 लोगों को आज जैन विवाह मंडप में माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी महानगर के यशस्वी अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ऋतुराज जी ने वितरित किए आयुष्मान कार्ड पाकर लोगों ने बताया कि उनकी बहुत दिनों बाद इच्छा पूरी हुई वह इलाज में बहुत सहूलियत मिलेगी महानगर मंत्री अंकित सिंघल जी ने मोदी सरकार के विभिन्न योजनाएं जनता के बीच रखें इस अवसर पर विशाल कनौजिया आलोक रस्तोगी रविंद्र पासी विनोद कुमार सतीश भाटिया गजेंद्र पंडित राजीव जैन सुशील बाबा आपको आकाश कोहली कारण राठौर उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन नितिन बालाजी ने किया
Tags
Merut