अधिकारी कहते हैं हमें सबूत तो और खबर चलने पर सबूत भी होते हैं और भ्रष्टाचारी होने का पूरा सबूत

 भ्रष्टाचार चरम सीमा पर





Bk Gupta Merut Buro chief 


अधिकारी कहते हैं हमें सबूत तो और खबर चलने पर सबूत भी होते हैं और भ्रष्टाचारी होने का पूरा सबूत

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना था की मकान पर तो मैं कार्रवाई करूंगा नहीं लेकिन आवासीय दुकानों में कंपलेक्सों को छोडूंगा नहीं लेकिन जॉन A1 में वैली बाजार में आप फोटो में देख सकते हैं काली पन्नी लगाकर दुकान का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन अभियंता ने कोई कार्रवाई नहीं की अब अधिकारियों से क्या कहा जाए वह पत्रों में रहते हैं कि सबूत नहीं है अब सबूत अधिकारियों के सामने है कार्रवाई क्यों नहीं हो रही अधिकारियों को भी गुमराह कर रहे हैं उपाध्यक्ष को भी गुमराह कर रहे हैं प्रभारी जोनल अधिकारी को भी गुमराह कर रहे हैं अब देखना है की खबर चलने के बाद अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं दुकान पर इनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के क्षेत्र में अनेकों अवैध निर्माण चल रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो भ्रष्टाचार के नाम पर हीरो इनका कहना है कि प्राधिकरण में बैठने वाले कुछ पत्रकार जो हमारी सहायता करते हैं उनको हम अवैध उगाई करके देते हैं वही हमारे ठेकेदार हैं और उन्हें पत्रकारों के द्वारा हम उनके ऊपर फर्जी मुकदमे मानहानि के दावे करते हैं यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post