मेरठ में प्रथम त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन




BURO CHIEF -BK Gupta Merut 

मेरठ में प्रथम त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन 


 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0

प्रेस विज्ञप्ति


मेरठ, 09 मार्च, 2024। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत आज प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती ईशा दुहन(IAS)  के निर्देशन में डिस्काॅम मुख्यालय, ऊर्जा भवन, मेरठ में प्रथम त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। प्रथम पेंशन अदालत का शुभारम्भ श्री एस0के0पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0), श्री संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), श्री एन0के0 मिश्र निदेशक(तकनीकी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर, किया गया।


श्री एस0के0 पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0) ने पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन/अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानैवृत्तिक देयों का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किया जाये। उन्होंने कहा पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन से सम्बन्धित 9 आवेदन जनपद मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, बागपत, बुलन्दशहर एवं मुरादाबाद से प्राप्त हुये जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। 


सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का त्रैमासिक पेंशन अदालत के माध्यम से निस्तारण मार्च-2024, जून-2024, सितम्बर-2024 एवं दिसम्बर-2024 माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post