आचार संहिता में भ्रष्टाचार चरण सीमा पर
BK Gupta
BURO CHIEF Merut
राजेंद्र घोड़े के सेटिंग पर अभियंता कर रहे हैं मंडप पर डबल निर्माण मंडप
राजेंद्र घोड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कहना कि मेरी है सेटिंग अभियंता से इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
योगी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर नहीं होगी कोई भी बड़ी कार्रवाई क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए3 शीश महल लिसाड़ी में मंडप का दूसरा गेट का भी निर्माण कर दिया गया जिस पर कोई भी चालान की कार्रवाई नहीं की गई बताया जाता है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र घोड़ा और अभियंता की बहुत बड़ी सेटिंग है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कहना है आचार संहिता के चलते कोई कार्रवाई भी नहीं होगी जल्दी से लेटर भेज दीजिए जब हमारे संवाददाता द्वारा मंडप मालिक से पूछा गया तो बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा यह कह देना नक्शा पास है लेकिन यहां पर नक्शा पास नहीं हो सकता अब देखते हैं अभियंता क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही छोड़ देते हैं सेटिंग के खेल में क्योंकि इनके जॉन A1 में भी अवैध निर्माण का भंडार खुला हुआ है जैसा की जॉन A3 में भी भंडार खुला हुआ है आप फोटो में देख सकते हैं यह फोटो गेट नंबर 2 शीश महल के हैं इनका कहना है कि मेरठ विकास प्राधिकरण में कुछ पत्रकार ऑफिस में बैठते हैं उनको उगाई कर कर हमें पैसा देना होता है ताकि छोटे-मोटे पत्रकारों को धमका कर धमका कर रंगदारी के मुकदमे वह मानहानि के मुकदमे की धमकी देते हैं और नहीं तो जान से मारने की भी धमकी दिला देते हैं इसलिए छोटे पत्रकार खबर नहीं लिखते वैसे तो अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास