खाद्यान्न पर भारी भ्रष्टाचार,सस्ते गल्ले की दुकानों पर करोड़पति

 खाद्यान्न पर भारी भ्रष्टाचार






बीके गुप्ता मेरठ से

उत्तर प्रदेश जनपद में खाद्यान्न को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया जिस पर एक कमजोर आदमी को दो दिन पहले अपना माल वापस लेने की उसमें पिटाई भी कर दी राजेंद्र कुमार जी की सस्ते गल्ले की दुकान शिवकुमार के यहां पर अटैच 
थी जिसको लेकर शिवकुमार ने अपनी दुकान राजेंद्र जी को वापस कर दी लेकिन 97 कुंटल अनाज उन्हीं के गोदाम में रहा इंस्पेक्टर खाद्यान्न अजय ने ट्रांसफर के लिए कहा लेकिन मौजूदा खाद्यान्न इंस्पेक्टर श्रीमती तारा देवी द्वारा दो दिन पहले खाद्यान्न इंस्पेक्टर ने राजेंद्र को अपना माल वापस उठने के लिए शिव कुमार की यहां पर पहुंचा तो राजेंद्र ने बताया कि उसके लड़के ने उसके साथ तपाई कर दी जो की 2 दिन में ढूंढने के बाद मेडिकल कॉलेज में मिले जहां पर उनका उपचार चल रहा जिसकी सूचना गुम होने की थाना ब्रह्मपुरी को भी दी गई थी इन सभी बातों को लेकर ऐसा दिखाई दे रहा है खाद्यान्न विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी है क्योंकि खाद्यान्न की इंस्पेक्टर कभी भी अपने स्टाफ को लेकर नहीं चलते और सस्ते गल्ले के जो ठेकेदार हैं माफिया है उनको वह साथ में लेकर चलती है और राशन बांटने के बाद राशन की कालाबाजारी करने के लिए मशीनों को चालू छोड़ दिया जाता है ताकि दुकानदार बचा हुआ राशन ब्लैक कर दे और सभी सस्ते गल्ले की दुकानों पर करोड़पति बना दिया किसी एक आदमी के पास 10 दुकान है तो एक के पास नौ दुकान है और एक के पास 15 दुकान है ऐसा चल रहा है जिला खाद्य पूर्ति विभाग में जिला खाद्य पूर्ति विभाग एक अपने में पूरा भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है

Post a Comment

Previous Post Next Post