भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
अभियंता नहीं कर रहे कोई भी कार्यवाही केवल इंतजार है आचार संहिता का
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता आपके आदेशों की खुले आम उड़ा रहे हैं धज्जियां
कार्रवाई के नाम पर जीरो और काला धन कमाने के नाम पर हीरो
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए1 मैं सराय लाल दास में अवैध परिसर का निर्माण चल रहा है जैसा कि आप देख रहे हैं गेट पर हरे रंग की पन्नी लगाकर कार्य चल रहा है दुकान बनाने का कार्य चल रहा है इनके साथ उनके कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के रमेश बैंसला का अवैध निर्माण में बहुत बड़ा हाथ है ऐसे ही शिव चौक बागपत रोड पर चार दुकानों पर इन्होंने नहीं की कोई भी कार्यवाही जिसमें इनके प्रभारी जनरल अधिकारी द्वारा सील लगाने के लिए कहा गया था लेकिन उनके आदेशों की भी अनदेखी कर दी ऐसे ही उनके क्षेत्र थापरनगर में12 लगभग अवैध निर्माण द्वारा चल रहे हैं लेकिन किसी पर भी इनके द्वारा कार्रवाई के नाम पर यह कह दिया गया कि सब के नक्शे पास है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जेब गर्म करने के वजह से यह अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं और अवैध निर्माण कर्ताओं से दिलाते हैं धमकी यही साथ में इनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कहना है कि हमको मेरठ विकास प्राधिकरण में बैठने वाले दो पैनल के पत्रकारों को भी उगाई कर कर पैसा देना होता है क्योंकि जो पत्रकार हमारे खिलाफ खबर लगते हैं उन पत्रकारों से हम उन्हें जान से मारने की धमकी मां नानी का मुकदमा वह रंगदारी के मुकदमे लगवाते हैं इसलिए हमें उसे उगाई करने के पैसा देना पड़ता है हम अपने उपाध्यक्ष के आदेशों को भी नहीं मानते और ना ही मतलब मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हमें देखने आ रहे हैं जो हम उनसे दरें यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए