कार्रवाई के नाम पर जीरो और काला धन कमाने के नाम पर हीरो



BURO CHIEF -BK Gupta Merut 



 भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

अभियंता नहीं कर रहे कोई भी कार्यवाही केवल इंतजार है आचार संहिता का

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता आपके आदेशों की खुले आम उड़ा रहे हैं धज्जियां

कार्रवाई के नाम पर जीरो और काला धन कमाने के नाम पर हीरो

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए1 मैं सराय लाल दास में अवैध परिसर का निर्माण चल रहा है जैसा कि आप देख रहे हैं गेट पर हरे रंग की पन्नी लगाकर कार्य चल रहा है दुकान बनाने का कार्य चल रहा है इनके साथ उनके कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के रमेश बैंसला का अवैध निर्माण में बहुत बड़ा हाथ है ऐसे ही शिव चौक बागपत रोड पर चार दुकानों पर इन्होंने नहीं की कोई भी कार्यवाही जिसमें इनके प्रभारी जनरल अधिकारी द्वारा सील लगाने के लिए कहा गया था लेकिन उनके आदेशों की भी अनदेखी कर दी ऐसे ही उनके क्षेत्र थापरनगर में12 लगभग अवैध निर्माण द्वारा चल रहे हैं लेकिन किसी पर भी इनके द्वारा कार्रवाई के नाम पर यह कह दिया गया कि सब के नक्शे पास है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जेब गर्म करने के वजह से यह अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं और अवैध निर्माण कर्ताओं से दिलाते हैं धमकी यही साथ में इनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कहना है कि हमको मेरठ विकास प्राधिकरण में बैठने वाले दो पैनल के पत्रकारों को भी उगाई कर कर पैसा देना होता है क्योंकि जो पत्रकार हमारे खिलाफ खबर लगते हैं उन पत्रकारों से हम उन्हें जान से मारने की धमकी मां नानी का मुकदमा वह रंगदारी के मुकदमे लगवाते हैं इसलिए हमें उसे उगाई करने के पैसा देना पड़ता है हम अपने उपाध्यक्ष के आदेशों को भी नहीं मानते और ना ही मतलब मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हमें देखने आ रहे हैं जो हम उनसे दरें यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post