जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, 6 लोग जख्मी

 

जहानाबाद : जहानाबाद के पाकड़ बीघा गांव में जमीनी विवाद में आपसी गोतिया में जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में तीन महिला समेत आधा लोग हुए जख्मी हो गए। घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के पाकड़ बीघा गांव का है जहां लगभग तीन वर्षों से रामाशीष प्रसाद एव रविंद्र यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले रामाशीष प्रसाद अपनी जमीन में बोरिंग कर रहा था तभी रविंदर यादव ने उसे जाकर रोक दिया और कहा कि बोरिंग नहीं कर सकता है। बुधवार को उसी जमीन में रविंद्र यादव बोरिंग करने लगा तभी राम आशीष यादव ने बोरिंग करने को मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगा देखते ही देखते लाठी डंडे एवं एट पत्थर चलने लगे। इस घटना में सौरभ कुमार, चंद्रभूषण कुमार सिंह, रामाशीष प्रसाद, आशा देवी, खुशबू कुमारी और मुस्कान कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए घोसी पीएससी में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए तीन लोगों को सदर अस्पताल में रेफर किया है। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है। घोसी के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से दोनों में जमीनी विवाद चल रहा है। इसके पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। इसके खिलाफ प्राथमिक की भी दर्ज कराया गया है लेकिन जमीनी विवाद का निपटारा नहीं होने के कारण मारपीट की घटना हो गई। जिले में लगातार जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो रही है। हर शनिवार को स्थानीय थाने में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें जमीनी विवाद का निपटारा किया जाता है। लेकिन सही ढंग से जनता दरबार में जमीनी विवाद निपटारा नहीं होने के कारण जमीनी विवाद का मामला नहीं कम रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post