उत्तर प्रदेश मेरठ मैं आचार संहिता को लेकर खुला भ्रष्टाचार चल रहा है
आवासीय में प्लॉट्स पर कमर्शियल कंपलेक्स बनाए जा रहे हैं
अभियंता से पूछे जाने पर बताया जाता है कि नक्शा पास है लेकिन मकान का नक्शा पास होता है और कॉम्पलेक्स बना दिया जाता है
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी1 में चेतन परिसर के सामने एक परिसर बनाया जा रहा है जिसका नक्शा पास नहीं है जिसको लेकर अभियंता से बात की गई तो बताया जाता है नक्शा पास है लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की नक्शा बिल्कुल भी पास नहीं है आवासीय पर नक्शा पास है कुछ पत्रकारों की इशारे पर यह निर्माण बना किया जा रहा है इनका कहना है कि अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हमें भी काला धन उगा कर देना होता है उन पत्रकारों को जो मेरठ विकास प्राधिकरण में बैठते हैं और हमारी खबरें लिखने वालों पर रंगदारी एससी एसटी के फर्जी मुकदमे में फसवाते हैं इस परिसर से निर्माण में उत्तर प्रदेश सरकार में प्राधिकरण को एक करोड रुपए के राजस्व की हानि अब देखना है कि उपाध्यक्ष महोदय वह उत्तर प्रदेश के मान्य मुख्यमंत्री महोदय इस पर क्या कार्रवाई करते हैं
मेरठ से एस बंसल की खास रिपोर्ट