चुनाव आचार संहिता को लेकर अवैध निर्माणों को दिया जा रहा है बढ़ावा

 






चुनाव आचार संहिता को लेकर अवैध निर्माणों को दिया जा रहा है बढ़ावा 

पूर्व अभियंता ने निर्माण को बंद कर कर रखा था 6 माह से 

वर्तमान अभियंता द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है 

मेरठ के उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के माधवपुरम योजना में सेक्टर 4 में पूर्व अभियंता द्वारा अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया था लेकिन वर्तमान अभियंता द्वारा निर्माण को चालू कर दिया गया अभियंता द्वारा काला धन लेकर अवैध निर्माण को चालू कर दिया गया पत्रकारों को कर बताते हैं और कहते हैं कि आप हमें धमका रहे हैं जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी दी जाएगी आप देख सकते हैं की प्रथम तल पर लेटर पढ़ रहा है और दूसरे तल के लिए बीम खड़े कर दिए गए हैं इनको अवैध निर्माण करने में कोई भी डर नहीं है पत्रकारों को भोग माफिया उसे धमकी दिलाते हैं और कहते हैं अगर हमारे काम में बीच में बोले तो अच्छा नहीं होगा हम तुम्हें भगत लेंगे पैसे ही एक निर्माण में सड़क पर भी कब्जा कर रखा है अभियंता यह भी सेक्टर 4 का मामला है में रोड का और पर भी निर्माण कर दिया गया अभियंता का कहना है अवैध निर्माण करता के साथ हमारा विकास


BK GUPTA

BURO CHIEF MERUT 

Post a Comment

Previous Post Next Post