बिहार सहित पटना में तेज गर्मी का सितम, लोग परेशान

 

पटना : राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में गर्मी सर चढ़ कर बोल रहा है। अभी अप्रैल का शुरुआती महीना चल रहा है। इसके बावजूद गर्मी अच्छी खासी बढ़ गई है। बिहार मौसम विभाग ने पटना समेत अन्य जिलों में गुरुवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों के भीतर प्रचंड गर्मी पड़ने की आसार है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच सकती है।


मौसम विभाग के मुताबिक, दिन का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर लू के थपेड़े भी सहने पड़ सकते हैं। बीते 24 घंटे के भीतर पश्चिमी हवा के चलते पटना समेत पूरे प्रदेश भर के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।


Bihar Mausam
उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों के भीतर प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से मंगलवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, सात अप्रैल तक मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान तेज धूप रहेगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने की आशंका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post