आचार संहिता में खेल रहे हैं भ्रष्टाचार का खेल

 अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास 




केवल आचार संहिता में मिलता है हमें काला धन कमाने का मौका 

बिना नक्शा पास कराई हमारी मर्जी से बन रही दुकान 

आचार संहिता में खेल रहे हैं भ्रष्टाचार का खेल आवास एवं विकास परिषद के कर्मचारी व अभियंता 

उत्तर प्रदेश मेरठ के आवास विकास परिषद की योजना नंबर 10 ट्रांसपोर्ट नगर में देव श्री हर्ष के सामने वाली रोड पर बिना नक्शे के बनाई जा रही दुकान अवैध निर्माण करता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभियंता मेंश्रेणी के कर्मचारियों से बात कीजिए उनको पता है कि हमारी दुकान बिना नक्शे के बनाई जा रही है उन्होंने कहा अगर कोई पत्रकार फोटो खींचना आता है तो उसकी पिटाई कर दो या उनके ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दो रंगदारी एससी एसटी के कुछ तो करते हैं भ्रष्टाचार और करते हैं पत्रकार को बदनाम आवास एवं विकास परिषद में दो अधिकारी ऐसे ईमानदार निष्ठावान उत्तर प्रदेश सरकार में अपने विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के लिए मेहनत करते रहते हैं ऐसे अधीक्षण अभियंता वह अधिशासी अभियंता को भी कर रहे हैं बदनाम सहायक अभियंता अभियंता खेल रहे हैं भ्रष्टाचार का खेल कार्रवाई के नाम पर बताते हैं आचार संहिता में लगी है ड्यूटी नहीं कर रहे कार्यवाही और इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी बहुत बढ़िया खेल मिल रहा है खेलने के लिए उसका कहना है कि भू माफिया का साथ हमारा विकास अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास अगर कोई पत्रकार खबर लिखेगा तो उसे पर एससी एसटी के मुकदमे लगवा देंगे इसलिए कोई भी काम नहीं बंद होगा इन दोनों अधिकारियों ने तो आवास विकास में नगर निगम को जो पार्क एंड ओवर किए गए हैं और ओपन पार्किंग एंड ओवर की गई है उसे पर भी कब्जे कर दिए गए हैं कार्रवाई के नाम पर अगर हमारे संवाददाता ने पूछा कि क्या हुआ तो यह कहते हैं जो होता हो वह कर लो आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

Bk Gupta मेरठ

Buro chief 

Post a Comment

Previous Post Next Post