खबर चलते-चलते
नहीं रख पा रहा खाद्यान्न का भ्रष्टाचार
राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को
मेरठ नगर तृतीय के क्षेत्र में अनाज की कालाबाजारी बड़े जोरों शोरों से हो रही है यहां पर अलाउद्दीन माफिया मेराज कांच का पुल माफिया मंजूर माफिया राशन डीलर के यहां पर खड़े हो जाते हैं अपने ठेले लेकर और राशन लेकर दूसरे कैट में भरकर कालाबाजारी हापुड़ के लिए कर रहे हैं करोड़पति बन चुके हैं गरीबों करने वाला छीना जा रहा है और सप्लाई इंस्पेक्टर इन लोगों को बचाने में लगी हुई है यहां पर ऑफिस में कुछ माफिया भी काम कर रहे हैं आपको बता दे की सभी मशीन 13 अप्रैल को चालू हो गई थी लेकिन आपको अभी एक मोहर्रम की दुकान है जिस पर हमारे संवाददाता द्वारा जब राशन दुकान पर जाकर देखा गया तो वहां पर 16 17 18 का बोर्ड लगा हुआ था यह राशन डीलर सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ उनकी फाइल लेकर घूमते हैं और उन्हीं के साथ पूरे दिन रहकर अपना समय व्यतीत करते हैं सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जाता है कि यह राशन डीलर ऑफिस के अंदर अधिकारियों का नाश्ता खाना चाहिए भी खुद ही सप्लाई करते हैं सरकारी कर्मचारी यहां पर कुछ नहीं करते अगर कहीं ही माल पकड़ना होता है तो यह राशन डीलर साथ में सप्लाई इंस्पेक्टर की फाइलें वह बैग भी यही व्यक्ति लेकर चलते हैं हाल ही में आपको इनकी कहानी पूरी पता चल जाएगी हमारे संवाददाता के पास सभी सबूत है पिछले माह हमारे संवाददाता ने यह सबूत इकट्ठा कर लिए थे क्योंकि इनका कहना है कि हमारे ही पास 9 राशन की दुकानें हैं अर्पित गुप्ता जो की मोहज्जम की दुकान चला रहे हैं उनके फोटो आपको दिखाई जाएंगे और अन्य फोटो भी इनके साथ आपको दिखाई जाएंगे
इस खबर को चलने के बाद सरकारी राशन माफिया डीलर ओके वह अधिकारियों की मिली भगत को लेकर हमारे संवाददाता भी के गुप्ता पर लगा सकते हैं फर्जी रंगदारी के मुकदमे एससी एसटी के मुकदमे मानहानि के मुकदमे ऐसा क्या दुआ है कि खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कहा कि यह जब भी रखेंगे जब इन पर एक दो मुकदमा लगा दोगे रंगदारी का इस पत्रकार पर
BURO CHIEF -BK Gupta
Merut