मुख्य मांगे जिसको लेकर संपूर्ण दिव्यांग समाज में अत्यधिक रोष

 प्रेस विज्ञप्ति 




   दिव्यांग वोट क्यों करें इसका जवाब समस्त दिव्यांग समाज सभी राजनीतिक दलों से मांग रहा है आज दिनांक 23.4.2024 को सर्किट हाउस मेरठ  में  संपूर्ण दिव्यांग समाज ने अपने दिव्यांग अपने मत का बहिष्कार करने करने का निर्णय लिया का निर्णय लिया इसमें उत्तर प्रदेश का संपूर्ण दिव्यांग किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं देगा क्योंकि सभी राजनीतिक दलों के संकल्प पत्र और मेनिफेस्टो में स्थान नहीं मिला

मुख्य मांगे जिसको लेकर संपूर्ण दिव्यांग समाज में अत्यधिक रोष है

1.  राजनीति में दिव्यांग समाज को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए

2.  किसी भी राजनीतिक दल ने दिव्यांगों की जरूरत को अपने मेनिफेस्टो और संकल्प पत्र में नहीं रखा

3.  दिव्यांग रोजगार को लेकर किसी भी राजनीतिक दल की तरफ से रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई

आज की सभा में उपस्थित रहे अध्यक्ष दिव्यांगजन कल्याण समिति अमित कुमार शर्मा जी जिला अध्यक्ष शोएब मंडल अध्यक्ष मोइनुद्दीन जिला प्रवक्ता गौतम तोमर अमित कुमार शेरखान अंकुर काका नवनीत वर्मा मोहसिन पुष्पेंद्र कुमार सैनी  और समस्त दिव्यांग समाज उपस्थित रहे


BURO CHIEF BK GUPTA

Merut

Post a Comment

Previous Post Next Post