चुनावी आचार संहिता को लेकर कर जा रहे हैं गलत कार्य
आचार संहिता का फायदा लेकर अभियंता ने सील तोड़कर आवासीय प्लॉट पर जो दुकानें बनी थी और 6 महीने से सील लगी थी अब फोटो में देख सकते हैं कि बिल्डर द्वारा सील तोड़कर लेंटर गिरा जा रहा है और सील टूटी पड़ी है
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन b4 में रोटा रोड पर अमन पर कॉलोनी में पार्क कॉलोनी में 6 महीने से जिन दुकानों पर सील लगी हुई थी लेकिन अभियंता की हद्धर्मी के कारण सील तोड़कर निर्माण को कराया जा रहा है इनका कहना है मैं नहीं डरता किसी से क्योंकि सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री इनके बड़े भाई है और माना जाए तो यह आए से अधिक संपत्ति के स्वामी भी हैं और आप फोटो में देख सकते हैं किस तरीके से यहां पर लगभग छह दुकानों में निर्माण चल रहा है इनका कहना है कि मेरा उपाध्यक्ष भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते अगर किसी पत्रकार ने अगर खबर चलाई तोखबर भी चलाई तो जो मेरठ विकास प्राधिकरण में पत्रकार बैठते हैं उनसे मैं उन पत्रकारों पर मानहानि का मुकदमा रंगदारी का मुकदमा एससी एसटी का मुकदमा कर दूंगा क्योंकि उनको भी हमें अवैध उगाई करके धन देना होता है इसलिए यह काम हम उन पत्रकारों से कर देंगे और अगर कोई नहीं माना तो भू माफिया उसे गोली भी लगवा देंगे इनका यही है काम और उनकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी दी जाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से उनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाएगी क्योंकि सूत्रों की हवाले से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीवीसीआईडी के द्वारा जेल भेजे गए हैं और सीबीबी से भी इनकी भी जांच करने की मांग रखेंगे इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी होजाए