पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी हटाए गए। चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी को हटाने का निर्देश दिया है। तत्काल प्रभाव से दोनों अधिकारियों को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। मुख्य चुनाव आयोग को छह आईएएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी गई। उसमें से दोनों जिले के जिलाधिकारी को चुनाव आयोग चुनेगा।
Tags
Patna समाचार