Breaking : 72 घंटे में 2 बार गरजेंगे मोदी

 

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बच चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनाव रंग में आ गई है। साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो कल यानी चार अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 घंटे में बिहार के दो जिलों में चुनावी रैली करने जा रहे हैं।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को जमुई में जनसभा करेंगे। साथ ही सात अप्रैल को नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जमुई से एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि नवादा से राज्यसभा सांसद और एनडीए से बीजेपी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर किस्मत अजमा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post