नालंदा: नालंदा में एक युवक ने फांसी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बिहारशरीफ की है। बताया जाता है कि युवक बिहारशरीफ में रहकर पढाई करता है। मृतक की पहचान सिलाव थाना के बरनौसा गांव निवासी नरेश सिंह का पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना माकन मालिक ने पुलिस को जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद की है जिसमें उसने एक युवती पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। मामले में मृतक के चाचा सुनील सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसका फोटो अपलोड करने की शिकायत थाना में की थी। मामले में थानाध्यक्ष ने युवक को थाना में बुलाकर पूछताछ की थी जिसके बाद युवक मानसिक रूप से दबाव में था। उसी दबाव की वजह से युवक ने खुदकुशी की है।
Tags
Nalanda सामाचार