उत्तर प्रदेश मेरठ आवास विकास परिषद में आवासीय प्लेटो पर कमर्शियल निर्माण चलते रहेंगे
भ्रष्टाचार को कोई भी बंद नहीं कर सकता हमने अभियंता को ₹100000 की सेटिंग की
इसलिए हम निर्माण चालू कर रखा है नोटिस आते हैं हम नोटिस भी फाड़ के फेंक देते हैं
उत्तर प्रदेश मेरठ के आवास विकास परिषद माधवपुरम योजना 10 में डिग्री कॉलेज के सामने मकान नंबर 840 सेक्टर 4 में आवासीय मकान पर कमर्शियल निर्माण चल रहा जिसमें अभियंता की मर्जी से चल रहा है भले ही उच्च अधिकारी उसको कुछ भी कह कर जा रहे लेकिन हम नहीं मानते जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं नोटिस आने के अगले दिन लेंटर पड़ गया और अधिकारी देखते रह गए अब देखना है की अवैध निर्माण करता का साथ अभियंता का विकास है या अधिकारी का गुस्सा और निर्माण करता पर उतरेगा आवास एवं विकास परिषद में दो अधिकारी जो कि ईमानदार निष्ठावान मेहंनती योगी सरकार में राजस्व की बढ़ोतरी करने वाले सब छवि रखने वाले अधिकारी है लेकिन आवास विकास परिषद के अभियंता व सहायक अभियंता उनकी छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं अब देखते हैं कल परिषद में करवाई होती है या सेटिंग फलती फूलती है
Buro chief
BK GUPTA MERUT