गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दरमनिया बाजार मे शनिवार की साम के मोटर बंद करने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगो व गोविंदपुर मुखिया अनुज सिंह के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी गोविंदपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया, जख्मी युवक की पहचान रोह प्रखंड के मरूई गांव निवासी उपेन्द्र चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप मे किया गया ।
बताया जाता है
प्रिंस कुमार के मामा काम करता था और प्रिंस कुमार अपने मामा के साथ रहकर पढ़ाई करता था प्रिंस पानी के मोटर बंद करने छत पर गया उसी दौरान छत के नजदीक से गुजरे 33 हजार बिजली तार के चपेट मे आ गया जिससे प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे अनान फनान मे सीएचसी गोविंदपुर में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया,
Tags
Govindpur news