1500 गज में फैक्ट्री का हुआ अवैध निर्माण

 पुट्ठा रोड पर मिक्सर प्लांट के पास 1500 गज में फैक्ट्री का हुआ अवैध निर्माण शुरू 





1 वर्ष पूर्व भी अभियंता ने इस फैक्ट्री का चारदीवारी करवा कर गेट लगाकर निर्माण कराया था  

 पूर्व में भी काला धन लेकर इस फैक्ट्री का निर्माण को छोड़ दिया गया था और इस बार भी इस फैक्टरी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती 

क्योंकि मेरठ विकास प्राधिकरण में उच्च अधिकारियों के द्वारा जो ईमानदारी का पाठ पढ़ाया गया था अब वह बेईमानी का पाठ पढ़ना चालू कर दिया 

मेरठ विकास प्राधिकरण के ईमानदार निष्ठावान मेहंनती

 उपाध्यक्ष का ईमानदारी का पढ़ाया हुआ पाठ हुआ फेल

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन c4 पुट्ठा रोड पर मिक्सर प्लांट से चार कदम पहले संजय अग्रवाल की फैक्ट्री का निर्माण हुआ शुरू पीलरभरने हुए शुरू और बताओ भी होना चालू हुआ लेकिन मौजूदा अभियंता इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि उनका कहना है मैं पूर्व अभियंता के इशारे पर काम करता हूं और अपनी जेब बढ़ता हूं और उनकी ही जब भरवाता हूं मेरठ विकास प्राधिकरण के लिए काम नहीं करता केवल पूर्व अभियंता के इशारे पर ही काम करूंगा अगर तुम कुछ बोलोगे तो अच्छा नहीं होगा आप फोटो में देख सकते हैं की फैक्ट्री का निर्माण जोरो से शुरू हुआ और अभी तक इस फैक्ट्री का किसी ने सर्वे तक नहीं किया सब काला धन आय से अधिक संपत्ति बनाने के चक्कर में लगे हुए हैं कोई भी प्राधिकरण के राजस्व के फायदे की नहीं सोच रहा है हर आदमी केवल अपने काले धन व अकूत संपत्ति के स्वामी बनने में लगा हुआ है इनका कहना है कि अगर कोई गलत खबर लगी तो हम भगत लेंगे और वह माफियाओं का साथ अवैध निर्माण कर्ताओं का साथ हमारा विकास है हमारे पास प्राधिकरण में जो पत्रकार बैठते हैं वही हमारा एक हथियार है छोटे पत्रकारों के खिलाफ हम रंगदारी के मुकदमे एससी एसटी के मुकदमे वह मानहानि के फर्जी मुकदमे लगवाते हैं यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे और ईमानदार दो प्राधिकरण के अधिकारियों को बदनाम करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post