कौआकोल के युवक की हत्या व जला देने के कांड में 2 अभियुक्त गिरफ्तार


नवादा : नवादा पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को जला देने के आरोप में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौवाकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया गांव में जो अभियुक्तों के द्वारा गाड़ी रोक कर हत्या कर युवक का शव जला देने का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इस क्रम में आरोपी को परना डाबर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मुकेश कुमार के द्वारा उत्पाद पुलिस पकरी वर्मा के द्वारा धनिया में छापेमारी करवाकर शराब के साथ चचेरे भाई और उसकी पत्नी को पकड़वाया था। इसी बात को लेकर वह सभी आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश राय पिता प्यार राय एवं दूसरा रुपेश राय पिता पुराण राय के रूप में किया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
आपको बता दें कि झारखंड की सीमा पर एक युवक को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार डाला था। मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के झरनमां में बुधवार को पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था। मृतक युवक की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा निवासी सोमर साव के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार साव के रूप में की गई थी।

जानिए आरोपितों के नाम

1.सुरेश राय पुत्र पियारी राय 2. विकास राय पुत्र सुरेश राय दोनों ग्राम झरनमा 3. प्रकाश भुला ग्राम दनिया 4. किशोरी राय पुत्र भूखी राय रानीगदर 5. बाघा राय पुत्र पूरन राय ग्राम झरनमा, 6. विकास साव पुत्र शंकर साव ग्राम-राजोखर , थाना- गांवा, जिला-गिरीडीह, 7. शंकर साव पुत्र भूलो साव ग्राम-पलमरूआ, थाना-तीसरी, जिला-जमुई 8. सुनील साव पुत्र राजो साव ग्राम रोपाबेल, थाना- गढ़ी, जिला-जमुई 9. राजेंद्र यादव पिता जगेशर यादव ग्राम- कादिरगंज, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा।

शराब धंधेबाजों के बीच मनमुटाव के बाद घटना 

एसपी ने बताया कि शराब धंधेबाजों के बीच मनमुटाव के बाद घटना को अंजाम दिया गया। एसपी के अनुसार मृतक और आरोपित लोग मिलकर शराब का धंधा करते थे। बाद में मनमुटाव हुआ। इस बीच उत्पाद विभाग पकरीबरावां की टीम द्वारा सुरेश राय के चचेरे भाई के घर छापेमारी की गई। जहां से भाई की पत्नी पुष्पा देवी की गिरफ्तारी की गई थी। जिसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। एसपी के अनुसार घटना के दिन मृतक मुकेश शराब लेकर ही आ रहा था। रास्ते में पत्थर से कूचकर हत्या की गई और पहचान न हो इसके लिए शव को जला दिया गया। कुल 9 लोगों को इस कांड में आरोपित किया गया था। जिसमें से 4 के खिलाफ आरोप सत्य पाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post