उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन a2 में अवैध निर्माण पर ना सीलनहीं चालान और कर दिया 5 लाख के राजस्व की हानि
किस कारण मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोन बैठे हैं क्यों नहीं हो पा रही कार्रवाई क्यों इतना बढ़ चढ़कर भ्रष्टाचार फिर रहा है
भ्रष्टाचारका बोल इमानदारो का मुंह काला
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन a2 शिव शक्ति नगर न्यू पानी की टंकी के पास तीन दुकान और पहली मंजिल निर्माण तैयार हो गया ना ही कोई चालान नहीं कोई कार्रवाई लेकिन पेट पर हाथ फेर कर लाखों रुपए के राजस्व की हानी कर ली और लाखों रुपए अपनी जेब में लगा लिए कैसे होगी कार्रवाई किसकी शरणागत में चल रहे अवैध निर्माण क्यों नहीं कर रहे कार्रवाई जोनल अधिकारी बन चुके अभियंताओं की कठपुतली ईमानदार जोनल अधिकारी भी नहीं कर पा रहे कार्रवाई किसके इशारे पर अभियंता ऐसा अवैध निर्माण का अभियान चला रखा है इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ट्विटर द्वारा दी जाएगी और इन अभियंता महोदय की ऐसे अधिक संपत्ति की जांच भी कराई जाएगी