अवैध निर्माण नहीं होंगे बंद

 अधिकारियों का साथ हमारा विकास 





अवैध निर्माण बंद नहीं होंगे 

क्योंकि हमें आचार संहिता का लाभ मिल रहा है 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन a1 में जाटव गेट रोड पर कपड़ा मार्केट में भूतल प्रथम तल द्वितीयतल पर बन गई दुकान लेकिन अभियंता के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई बताया जाता है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मोटी रकम लेकर अभियंता को कानों कान खबर भी नहीं दी और निर्माण तैयार हो गया आप फोटो में देख सकते हैं ईमानदार निष्ठावान मेहनती उपाध्यक्ष वेजाइनल अधिकारी को बीकानेर खबर नहीं होने दे रहे और अवैध निर्माण हो रहे इस क्षेत्र में काम से काम भी 20 अवैध निर्माण चल रहे लेकिन कार्यवाही किसी पर नहीं अभियंता भी कर रहे हैं खेल और चुनाव का हो रहा है बहुत बड़ा फायदा मोटी रकम कमा ली गई पत्रकारों को कहते हैं कि जो मेरठ विकास प्राधिकरण में पत्रकार बैठते हैं उनसे करेंगे हमारी खबर लिखने वालों पर मुकदमे इसीलिए हमें अवैध कमाई करनी पड़ती है और अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए


BURO CHIEF BK GUPTA

MERUT

Post a Comment

Previous Post Next Post