आचार संहिता के आड़ में हमने नहीं की जान बूझ कर कार्रवाई

 आचार संहिता का साथ हमारा साथ




आचार संहिता के आड़ में हमने नहीं की जान बुझकर कार्रवाई 

काला धन लेना था इसलिए नहीं हुई कार्रवाई 

मेरठ विकास प्राधिकरण केa3 हापुर रोड में रोड पर गली के मोड पर नीचे की दुकान बनकट तैयार केवल शूटर लगना बाकी कभी कार्यवाही करनी पड़ जाए इसलिए अभियंता ने तुरंत उसे पर पेंट कर दिया और प्रथम तल पर निर्माण चल रहा है आप फोटो में देख सकते हैं और जोनल अधिकारी भी कई बार इस सड़क पर को निकले लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई शायद जनरल अधिकारी जो कि ईमानदार व्यक्ति है उनको भी गुमराह किया गया और उपाध्यक्ष को भी गुमराह किया गया मेरठ विकास प्राधिकरण के निष्ठावान ईमानदार मेहंदी उपाध्यक्ष को भी कर रहे बदनाम अब देखते हैं कि चुनाव के बाद इस निर्माण पर उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों पर कार्रवाई होती है या नहीं या बंद बस्ती में पड़कर का फाइल बंद हो जाएगी 

मेरठ से पीके गुप्ता की खासरिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post