ना कोई चालान नहीं कोई नोटिस बेसमेंट प्लस दो मंजिल फैक्ट्री बनकर तैयार

 ना कोई चालान नहीं कोई नोटिस बेसमेंट प्लस दो मंजिल फैक्ट्री बनकर तैयार 




लाखों रुपए के राजस्व की चोरी 

नक्शा पास हो सकता था लेकिन नक्शा नहीं पास कराया भ्रष्टाचार करने के चक्कर में 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन c4 मोकापुर विश्व एनक्लेव गेट के बराबर में अशोक गोगलानी की फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई इससे पहले भी एक सप्ताह पहले खबर चलाई गई थी लेकिन मौजूदा अभियंता ने नहीं की कार्रवाई और फैक्ट्री रात दिन काम चल रहा हो गई लगभग तैयार लाखों रुपए राजस्व के आ सकते थे लेकिन नहीं 

उत्तर प्रदेश मेरठ के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईमानदार निष्ठामन मेहंनती अधिकारी जोलर अधिकारी को करना हो बदनाम तो और अपने आय से अधिक संपत्ति के मालिक बना हो तो क्यों ना करें बेईमानी विभाग से क्योंकि सूत्रों के हवाले से पूर्व अभियंता अपनी यूनियन के हैं अध्यक्ष और मौजूदा अभियंता दबाव में आकर नहीं करना चाहते करवाई कैसे होगा मेरठ विकास प्राधिकरण का भला जब अपने ही विभाग के अवसर अपने ही विभाग में घोटाला कर तो जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दी गई ट्विटर के माध्यम से एक पत्र लिखकर जिसकी सीवीसीआईडी सीबीआई जांच जल्द ही मंजूर हो जाएगी अब देखना है कि मौजूदा अभियंता करते हैं कार्रवाई या ऐसे ही छोड़ देते हैं अभी खबरें और भी है देखते रही

Post a Comment

Previous Post Next Post